Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

रीट का एक और आरोपी गिरफ्तार:रीट मामले में वांछित अपराधी को एसओजी ने मुकाम से किया गिरफ्तार, धर्मशाला में छिपा हुआ था

अभिनव टाइम्स | REET 2021 एग्जाम का पेपर लीक करने के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने एक और वांछित को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी बीकानेर के मुकाम से हुई, जब आरोपी राजू इराम एक धर्मशाला में आराम कर रहा था। एसओजी की टीम ने बीकानेर पुलिस को सूचना दी थी, जहां से नोखा और जसरासर पुलिस के प्रयासों से राजू इराम को दबोच लिया गया।

SOG की टीम ने शुक्रवार तड़के मुकाम की एक धर्मशाला से गिरफ्तार किया है। जालौर के कूकावास के रहने वाले इराम के खिलाफ प्रदेश के कई जिलाें में एन.डी.पी.एस. एक्ट, शराब तस्करी, हत्या का प्रयास समेत 36 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। 28 सितंबर 2021 काे हुई रीट परीक्षा लीक हाेने के बाद से पुलिस इराम की तलाश में जुटी थी। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों काे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। नोखा सीओ भवानीसिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात रीट परीक्षा में वांछित अपराधी के मुकाम में छिपे हाेने की सूचना मिली। फिर नोखा सीआई ईश्वरप्रसाद व जसराससर एसएचओ देवीलाल की टीम ने उनके नेतृत्व में मुकाम की कई धर्मशालाओं व घरों की तलाश ली। इस दाैरान एक धर्मशाला की पार्किंग में सफेद स्कॉर्पियों खड़ी मिली। आरोपी के पास हथियार हाेने की सूचना थी। ऐसे में पुलिस ने धर्मशाला की घेराबंदी कर उसे दबाेचा। तलाशी में उसके पास से काेई हथियार नहीं मिला। उसके साथी भीनमाल निवासी राहुल बिश्नोई और सेवडी निवासी आसूराम बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया गया है। टीम ने उन्हें शुक्रवार दोपहर जालौर पुलिस के हवाले कर दिया। जालौर पुलिस की टीम में सांचोर सीओ रूपसिंह इंदा, रानीवाडा थानाधिकारी सवाईसिंह, स्पेशल टीम प्रभारी लालराम, बागरा थानाधिकारी तेजुसिंह, कोतवाली जालौर के उपनिरीक्षक खंभाराम, तकनीकी विशेष एसपी ऑफिस जालौर कांस्टेबल किशनलाल शामिल थे।

अंतरराज्यीय अपराधी के खिलाफ ईनाम भी
अपराधी इराम राजस्थान के टाॅप टेन हार्डकोर अपराधियों में शामिल है। जोधपुर रेंज में भी वह टाॅप लिस्ट में है। जालौर व सिरोही में उस पर पांच-पांच हजार व रेंज स्तर पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित है। पेपर लिक प्रकरण में उसके खिलाफ सिरोही व जालौर में मामला दर्ज हैं।

Click to listen highlighted text!