Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

भाटी ने संभागीय आयुक्त का आभार जताया

अब छब्बीस की बजाय सत्रह दिन में इंगांनप क्षेत्र के किसानों को मिलेगा पानी बीकानेर । ।

अभिनव टाइम्स | पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी के पिछले दिनों हुए आन्दोलन का असर अब जमीनी स्तर पर भी दिखने लगा है आगामी 17 दिनों में इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जुड़े किसानों को खरीफ फसलों की बुवाई के लिए एक बारी पानी निश्चित रूप से मिलेगा । भाटी ने 26 दिन की बजाय 17 दिने में पानी की बारी की बात संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से की थी । इसके बाद संभागीय आयुक्त ने बी . बी.एम.बी. के चैयरमेन को पत्र लिखा था । भाटी ने संवेदनशील होकर किसानों की समस्याओं को समझने व उसका निराकरण करने के लिए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन का आभार व्यक्त किया हैं ।

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने संभागीय आयुक्त से किसानों की इस समस्या को लेकर दुरभाष पर चर्चा की थी व उसके बाद नीरज के पवन ने बी.बी.एम.बी. के चैयरमेन को पानी की मांग को लेकर पत्र लिखा था इस पत्र में कहा गया है कि खरीफ फसलों की मांग अधिक होने व सीजन में बुवाई का समय बहुत कम रहने के कारण 26 दिन की बारी का अन्तराल बहुत अधिक था ।

इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जुड़े किसान 17 दिन में पानी की मांग कर रहे थे जिसके लिए चार में से दो ग्रुप नहर चलानी पड़ रही है । राजस्थान को हिस्से का 9635 क्यूसेक पानी देना तय किया था लेकिन राजस्थान को करीब एक हजार क्यूसेक अतिरिक्त रावी – व्यास पानी की जरूरत है उन्होंने एक हजार क्यूसेक अतिरिक्त जल आंवटन की मांग की थी । इस निर्णय से राजस्थान में इंगांनप सिंचाई परियोजना से जुड़े काश्तकारों को लाभ मिलेगा । भाटी ने किसानों की मांग पर संवेदनशील होकर अपने स्तर पर पूरजोर प्रयास करने के लिए संभागीय आयुक्त का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है ।

  • देवीसिंह भाटी,पूर्व सिंचाई मंत्री,राज.सरकार ।।
Click to listen highlighted text!