अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजनीति में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। एक के बाद एक देश के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों कि राजनीति में इंट्री होती रही है। फिल्म इंडस्ट्री का भी राजनीति से पुराना रिश्ता रहा है। अमिताभ बच्चन का परिवार काफी समय से राजनीति से जुड़ा रहा है। इसी बीच अब अमिताभ बच्चन के बेटे की राजनीति में एंट्री की खबरों ने लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। शहर में जूनियर बच्चन की एंट्री को लेकर जबरदस्त चर्चा है। लेकिन समाजवादी पार्टी या बच्चन परिवार अभी ऐसे संकेत नहीं दिए हैं। लेकिन फीडबैक मंगवाए जाने की खबर से हल्ला मचा हुआ है।
इलाहाबाद से राजनीति का अमिताभ बच्चन का पुराना नाता रहा है। अमिताभ बच्चन इस सीट से सांसद रह चुके हैं और उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा को भारी अंतर से चुनाव हराया था। हालांकि बाद में सीनियर बच्चन ने इस्तीफा दे दिया था और फिर राजनीति को अलविदा कह दिया था।
लेकिन इतिहास एक बार फिर से खुद को शायद दोहराने जा रहा है। अमिताभ बच्चन ने जिन हेमवती नंदन बहुगुणा को हराया था उन्ही की बेटी रीता जोशी अभी सांसद है। ऐसे में उनके चुनाव लड़ने की खबरों ने लोंगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है।