Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

Dream11 पर करोड़पति बनाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी

अभिनव न्यूज, डूंगपुर। साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के शिकार एक व्यक्ति को उसका पैसा लौटाकर राहत दी है। ड्रीम 11 पर करोड़पति बनने का लालच देकर एक युवक से 68 हजार रुपये की ठगी कर ली गई और मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने 55 हजार रुपये वापस दिलवा दिए. साइबर सेल की टीम ठगी करने वाले इस गिरोह का पता लगाने की कोशिश कर रही है. Dream11

एसपी कुंदन कावरिया ने बताया कि साइबर ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. सोमेश पाटीदार निवासी छितरी ने 29 अप्रैल को छितरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि वह ड्रीम 11 पर एक टीम बनाकर पैसे निवेश करते थे, जिससे वह कुछ पैसे भी कमाते थे। इसके बाद उसके द्वारा जमा किये गये पैसे भी वापस नहीं किये गये. उनका ड्रीम 11 अकाउंट माइनस में जा रहा था.

इसके बाद टेलीग्राम पर एक मैसेज आया कि ड्रीम 11 खो रहा है. ड्रीम 11 में जितना हो सके हमारे टेलीग्राम ऐप पर हमसे संपर्क करें। इस पर उन्होंने टेलीग्राम पर संपर्क किया। इसके बाद बदमाशों ने उनसे पूछा कि उन्हें ड्रीम 11 में कौन सी रैंक चाहिए। 1 से 6 के बीच चयन करने को कहा, जिस पर उन्होंने पहली रैंक चुनी। रजिस्ट्रेशन के लिए ड्रीम 11 पर 1 हजार 999 रुपए ट्रांसफर करने को कहा। इन रुपयों को ट्रांसफर करने के बाद पहली रैंक पाने के लिए 25 हजार 999 रुपये, 19 हजार 999 रुपये और फिर 19 हजार 999 रुपये की कुल तीन ट्रांजेक्शन कीं. इसके बाद भी उन्हें ड्रीम 11 में पहली रैंक नहीं मिली. इससे उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उनके साथ कुल 67 हजार 996 रुपये की ठगी हुई है. साइबर थाने के पास ही जांच शुरू कर दी गयी है.

साइबर सेल के राहुल त्रिवेदी ने जिस खाते में पैसे ट्रांसफर हुए थे, उसके नोडल अधिकारी से बात की। इसके बाद ठगों के चंगुल से 54 हजार 908 रुपये निकाल लिए। यह रकम पीड़ित को वापस लौटा दी गई। एसपी कुंदन कावरिया ने लोगों से सावधानी बरतते हुए किसी भी तरह का ऑनलाइन लेनदेन करते समय लालच में न आने की अपील की है. साथ ही उनके साथ कोई भी घटना होने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल से संपर्क करने को कहा है.

Click to listen highlighted text!