Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, 30 से अधिक बच्चे घायल, कई गंभीर जोधपुर रैफर

अभिनव न्यूज, पोकरण सांकड़ा थाना क्षेत्र के भैंसड़ा गांव के पास निजी स्कूली बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में तीन दर्जन से अधिक नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चे हादसे के शिकार बन गए. सुबह भैंसड़ा गांव में संचालित हो रहे निजी स्कूल में बच्चे पढ़ने जा रहे थे, बीच रास्ते असंतुलित होकर बस पलटने से हादसा हो गया.

हादसे में तीन दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे गंभीर घायल हुए हैं. 12 से अधिक बच्चों को जोधपुर रेफर किया गया है. घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार सांकड़ा- भैंसड़ा व पोकरण जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. 26 गंभीर घायलों का इलाज भी पोकरण जिला अस्पताल में चल रहा है. इन बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं.

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया अधिक बच्चे बैठाने के कारण बस ओवरलोड हो गई और इसी वजह से ये हादसा हुआ है. गांव व ढाणियों से बच्चे भैंसड़ा गांव के निजी स्कूल में पढ़ने के लिए निजी स्कूल की बस में सवार होकर जा रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ है. इस हादसे में चालक और परिचालक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस के उच्चधिकारी मौके का मुआयना करने के लिए पहुंच गए हैं.

ऐहतियात के रूप में घटनास्थल के आसपास पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. एएसआई खुशालचंद ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है. थाना अधिकारी चुन्नीलाल विश्नोई भी पुलिस जाब्ते के साथ पोकरण जिला अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया है. स्कूली बच्चों के परिजनों को सूचना मिली तो अस्पताल में परिजनों का जमावड़ा गया है.

Click to listen highlighted text!