अभिनव न्यूज, सीकर। सीकर सीआई मुकेश कानूनगो और कांस्टेबल रामप्रकाश हत्याकांड में मंगलवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। 7 आरोपियों को उम्रकैद की सजा दी गई है. अक्टूबर 2018 में फतेहपुर कस्बे में कोतवाली पुलिस अधिकारी मुकेश कानूनगो और कांस्टेबल रामप्रकाश की हत्या के मामले में एडीजे कोर्ट फतेहपुर ने अपना फैसला सुना दिया है. इस मामले में कोर्ट ने 11 लोगों को रिहा भी कर दिया है. मामले में कुल 20 लोगों को नामजद किया गया था. वहीं, इस मामले में दो लोग फरार हैं.
आजीवन कारावास: अजय चौधरी, दिनेश कुमार, जगदीप उर्फ धनकड़, रामपाल, ओमप्रकाश उर्फ ओपी, अनुज उर्फ छोटा पंड्या और आमिर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. फैसले के दौरान कोर्ट परिसर में डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी, कोतवाली पुलिस अधिकारी गुरु भूपेन्द्र सिंह, सदर पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार धनखड़ सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा. ये है पूरा मामला 6 अक्टूबर 2018 को कोतवाली थाना अधिकारी के पास फतेहपुर के उदनसर गांव की ओर जाने वाली सड़क पर एक बदमाश के होने की सूचना मिली.
थाना प्रभारी मुकेश कानूनगो और कांस्टेबल रामप्रताप सहित पुलिस स्टाफ निजी वाहन से अपराधियों को पकड़ने गया था. रात में पहले से एक गाड़ी में मौजूद अपराधियों ने पुलिस अधिकारी की गाड़ी पर फायरिंग कर दी. पुलिस अधिकारी और रामप्रताप बुरी तरह घायल हो गये. बाद में दोनों की मौत हो गई थी. फैसले के बाद मौन जुलूस निकालकर दी श्रद्धांजलि: मुकेश कानूनगो हत्याकांड पर कोर्ट के फैसले के बाद डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी, कोतवाली व सदर थाना अधिकारी सहित सर्किल जाप्ता कोर्ट से मौन जुलूस के रूप में कोतवाली थाने पहुंचा और तस्वीरें पेश कीं. सीआई मुकेश कानूनगो व कांस्टेबल रामप्रकाश की ओर से पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
धोद पंस की साधारण सभा की बैठक आज
धोद पंचायत समिति साधारण सभा की मीटिंग बुधवार को होगी। विकास अधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि पंचायत समिति धोद की साधारण सभा की बैठक 12 जुलाई को पंचायत समिति प्रधान सुनिता देवी की अध्यक्षता में होगी। दोपहर 12.15 बजे होने वाली बैठक में बिजली-पानी समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।