Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कई सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में हुई छुट्टी

अभिनव न्यूज, अजमेर। राजस्थान के अजमेर में मूसलाधार बारिश के अलर्ट के बीच कई सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. अजमेर शहर, पुष्कर और अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति में आने वाले सभी गांवों में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की स्कूल में छुट्टी कर दी गई है. वहीं, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

अजमेर में मूसलाधार बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. काले बादल अजमेर के आकाश में मंडरा रहे हैं. हालांकि, अभी बादलों ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है, लेकिन रविवार रात को बादलों की ऐसी चुप्पी टूटी की अजमेर शहर की सड़कें दरिया बन गई. संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में पानी घुस गया जो अगले दिन भी नहीं निकल पाया है. बरसात के पानी के साथ साथ भूमिगत पानी भी अस्पताल में आने लगा है. शहर के सभी अंडरपास तोपदड़ा, मदार, फ्रेजर रोड, दौहराई में पानी भरा है.

बारिश के कारण अजमेर रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर भी पानी भर गया. मूसलाधार बारिश होने की आशंका के मद्देनजर आनासागर झील से चैनल गेट के माध्यम से एस्केप चैनल में पानी निकाला जा रहा है. इधर सन 1975, 1996 में झलका फॉयसागर इस बार झलक गया है. फॉयसागर झील की चादर चल रही है. कई लोग इस खूबसूरत नजारे को देखने पहुंचे. लोगों का कहना है कि प्रकृति अजमेर पर मेहरबान है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाई से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. बरसात से शहर की सड़कें कई जगह खराब हो चुकी हैं.

बांडी नदी के माध्यम से पानी आनासागर झील में आ रहा है. तीर्थ नगरी पुष्कर में भी झमाझम बारिश का असर देखने को मिला है. पुष्कर के पवित्र सरोवर में 5 फीट पानी आया है. सरोवर का जलस्तर अब 22 फुट हो गया है.

Click to listen highlighted text!