Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

एएनएम 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, झालावाड़। राजस्थान में एसीबी भ्रष्टाचार फैलाने वाले लोगों के खिलाफ आए दिन ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इसी कड़ी में झालावाड़ एसीबी टीम ने गुरुवार को जिले के चौमेहला क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए रावनगुराड़ी पंचायत की एएनएम को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है।

झालावाड़ एसीबी ने एएनएम संगीता राठौर को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर गिरफ्तार किया है। आरोपी एएनएम संगीता राठौर इलाके की आशा सहयोगिनी से पिछले 5 माह के कार्य की उपस्थिति पर हस्ताक्षर करने रिकॉर्ड सही करने और मानदेय भुगतान की एवज में रिश्वत राशि मांग रही थी। झालावाड़ एसीबी के एएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि गंगधार क्षेत्र की रावनगुराडी इलाके में कार्यरत एक आशा सहयोगिनी शकुंतला ने झालावाड़ एसीबी टीम को शिकायत दी थी।

परिवादी ने शिकायत में बताया कि उसके क्षेत्र की पंचायत में तैनात एएनएम संगीता राठौर उससे पिछले 5 माह के कार्य की उपस्थिति पर हस्ताक्षर करने रिकॉर्ड को सही करने और टीकाकरण कार्य के क्लेम के लिए ऑनलाइन चढ़ाने के साथ मानदेय भुगतान करने की एवज में 60 हजार रुपए की मांग कर रही है। इस शिकायत का एसीबी टीम ने सत्यापन करवाया जिसके बाद रिश्वत की राशि 40 हजार रुपए लेने पर सहमति बनी।

सारे मामले में एसीबी की टीम ने शुक्रवार को ट्रैप का जाल बिछाया। इसके बाद चौमेहला क्षेत्र के कून्डला रोड पर 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते आरोपी एएनएम संगीता राठौर को धर दबोचा। फिलहाल, एसीबी टीम आरोपी एएनएम के आवास सहित अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है।

Click to listen highlighted text!