Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

दो फरार गौ-तस्कर पुलिस की गिरफ्त में, 90 गोवंश से भरे दो ट्रक छोड़ भागे थे

अभिनव न्यूज, भरतपुर। भरतपुर की रूपवास थाना इलाके की पुलिस ने 2 महीने से फरार 2 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों गौ तस्कर गोवंश को ट्रक में भर रहे थे। इसी दौरान वहां ग्रामीण और पुलिसकर्मी पहुंच गए। जिसके बाद गौतस्कर दो ट्रक और करीब 90 गोवंश छोड़कर फरार हो गए।दो फरार गौ तस्कर पुलिस की गिरफ्त में। - Dainik Bhaskar

घटना 8 जून की है। रात 11 बजे बोकोली के जंगल में 2 गौतस्कर गोवंश को ट्रकों में भर रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो एक ट्रक दिखाई, उससे कुछ दूरी पर दूसरा ट्रक खड़ा था। वहां काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। ग्रामीणों को आता देख गौतस्कर ट्रक और गोवंश को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गौतस्करों को जंगल में काफी तलाश किया, लेकिन अंधेरे की वजह से गौतस्कर नहीं मिले। ट्रकों को चेक किया तो दोनों ट्रकों में 12 गोवंश मिले, जो कि ट्रकों में बड़ी निर्देयता पूर्वक भर रखे थे।

दोनों ट्रकों के पास करीब 80 गोवंश और मिले जो आपस में एक दूसरे से बंधे हुए थे। जब उन्हें अलग किया तो वह जंगल में भाग गए।पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया और गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद भूरी सिंह निवासी मध्य प्रदेश के बालागंज और साईद मध्यप्रदेश के बोतलगंज को गिरफ्तार किया गया है।

Click to listen highlighted text!