Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

कांग्रेस नेता ने महिला को पार्टी में अच्छा पद दिलवाने के नाम पर जंगल में ले जाकर की ज्यादती

अभिनव न्यूज, कोटा। कोटा की एक महिला से ज्यादती किए जाने का मामला सामने आया है। फतेहगढ़ पुलिस ने महिला की शिकायत पर बारां के भंवरगढ़ के एक कांग्रेस नेता पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी को तलाशकर रही है।कोटा की एक महिला से ज्यादती किए जाने का मामला सामने आया है।

फतेहगढ़ पुलिस ने महिला की शिकायत पर बारां के भंवरगढ़ के एक कांग्रेस नेता पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है। फतेहगढ़ थाना प्रभारी गजेंद्र बुंदेला ने बताया कि वारदात 27 जून की है। राजस्थान के बारां जिला के भंवरगढ़ निवासी जगदीश शर्मा ने कोटा की एक महिला से ज्यादती की।आरोपी ने महिला को झांसा दिया कि वह उसे कांग्रेस में अच्छा पद दिलवा देगा। महिला का मायका गुना में था।

इस वजह से वह गुना में कांग्रेस में किसी अच्छे पद पर पदस्थ होना चाहती थीं। आरोपी नेमहिला को गुना बुलाया। वह बस से आई। इसके बाद उससे कहा कि मेरे कांग्रेस में अच्छे संबंध हैं। कोई पद दिलवा दूंगा। इसके बाद आरोपी महिला को अपनी कार में बिठाकर फतेहगढ़ से गया। वहां से वहनिवेरी के जंगल पहुंचा और वहां पर महिला से ज्यादती की। आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर मुंह खोला तो जान से खत्म कर दूंगा, महिला डर गई।

इसके बाद उसने हिम्मत करके 30 जून को आरोपी केखिलाफ थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया।आरोपी फरारइधर इस वारदात के बाद से ही आरोपी अपना घर छोडक़र गायब है। वह भंवरगढ़ में कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। हालांकि इस मामले में पुलिस आरोपी के ठिकाने पर भी पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला है।

Click to listen highlighted text!