Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

एनआईए ने पूर्व विधायक के भतीजे के घर मारा छापा, सर्च ऑपरेशन जारी

अभिनव न्यूज, नागौर। नागौर में मंगलवार को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने शहर के पास बासनी में छापा मारा। इस दौरान महाराष्ट्र पुलिस की टीम भी उनके साथ रही। यह छापा कांग्रेस के पूर्व विधायक और मंत्री हबीबुर्रहमान के भतीजे और बासनी के पूर्व सरपंच मोहम्मद जिन्ना के बेटे मोहसिन के घर पड़ा। इससे पहले टीम सुबह 7 बजे जिन्ना के घर पहुंची और उनसे उनके बेटे के घर के बारे में जानकारी ली। जिन्ना ही उन्हें मोहसिन के घर तक लेकर गया। टीम ने यहां आते ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पूरी जांच के दौरान मोहसिन नदारद रहा।

दोपहर करीब 1.30 बजे तक यह सर्च ऑपरेशन चला। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों महाराष्ट्र में गिरफ्तार हुए आईएसआई एजेंट के मोबाइल नंबर से मोहसिन के लिंक होने की आशंका है। मोहसिन की लंबी बातचीत भी हुई थी। इसी आधार पर टीम ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके अलावा प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से भी मोहसिन के जुड़े होने की पड़ताल की जा रही है। हालांकि मामले में टीम ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की। टीम मामले की पड़ताल में जुटी है।

मोहसिन के विदेशी संपर्कों को खंगाला जा रहा है। मोहसिन के घर पर ताला लगा हुआ मिला। आसपास के लोगों से भी उसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिली। मनी लॉन्ड्रिंग की भी जांच की भी आशंका एनआईए की टीम ने यहां मोहसिन के मोबाइल से लेकर दस्तावेजों की गहनता से जांच की। हालांकि टीम के हाथ क्या लगा इसको लेकर अभी जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों के अनुसार मोहसिन के अहले हदीस नाम की धार्मिक संस्था से जुड़े होने की आशंका है। उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भी जुड़ा होने की जांच की जा रही है।

Click to listen highlighted text!