Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

डिस्कॉम का AEN लूट के मामले में गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, अजमेर। अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने अजमेर डिस्कॉम के AEN को लूट के मामले में गिरफ्तार किया है। जिससे लूटा गया मोबाइल और बाइक की चाबी बरामद की गई है। साथ ही वारदात में उपयोग में ली गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया गया है। रामगंज थाना पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

रामगंज थाने के ASI मनीराम ने बताया कि चंद्रवरदाई निवासी प्रदीप पुत्र सतनारायण थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया कि 1 जुलाई को चंद्रवरदाई स्थित टेंपो स्टैंड से बाइक पर बच्चे के साथ घर जा रहा था।

इस बीच बोलेरो कार से उनकी बाइक की टक्कर लग गई। कार में बैठे दो लड़के उतरे और उसका मोबाइल और गाड़ी की चाबी लूट कर फरार हो गए। पीड़ित के द्वारा तुरंत इसकी सूचना थाने पर दी गई। आईपीएस अभिषेक अंधासु के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

ASI मनीराम ने बताया कि टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले गए। मोबाइल लोकेशन के आधार पर भीलवाड़ा रोड निवासी अजय राज (36) पुत्र सायर सिंह को बापर्दा गिरफ्तार किया गया।

जिससे लूटा गया मोबाइल, बाइक की चाबी और वारदात में उपयोग में ली गई बोलेरो कार बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ब्यावर बिजली विभाग में AEN के पद पर तैनात है। पुलिस के द्वारा आरोपी AEN को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस मामले में अन्य आरोपी की तलाश करने के साथ ही मामले की जांच में जुटी है।

Click to listen highlighted text!