Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

बेसिक कॉलेज की लतिका स्वामी 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बनी बीकानेर टॉपर

अभिनव न्यूज, बीकानेर बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षाओं के घोषित परिणाम को लेकर महाविद्यालय की ओर से अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी गई। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं में महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा जिसमें लगभग 600 से भी अधिक विद्यार्थियांे ने प्रथम श्रेणी से भी अधिक अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

हाल ही में बी.एससी. द्वितीय वर्ष परीक्षा परिणाम भी जारी हो चुका है जिसमें महाविद्यालय की छात्रा लतिका स्वामी 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बीकानेर टाॅपर रही। इस अवसर पर राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के प्राचार्य डाॅ. इन्द्र सिंह एवं महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास द्वारा छात्रा लतिका स्वामी को ‘‘उत्कृष्ट विद्यार्थी सम्मान’’ के रूप में प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

रामजी व्यास ने महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान डाॅ. इन्द्र सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करने और लक्ष्य पर फोकस रखकर आगे बढ़ने सलाह दी।

उन्होंने कहा कि यह सफलता की ओर महज पहला कदम है, अभी मंजिल बहुत दूर है। जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे, प्रतियोगिता भी बढ़ती जाएगी। इसलिए इस सफलता के बाद उस मानक को बनाए रखने के लिए दोगुनी मेहनत करने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी महाविद्यालय में टाॅपर लिस्ट में शामिल हैं, उन्होंने अपनी सफलता से माता-पिता का नाम गर्व से रोशन किया है। आने वाले समय में वे और मेहनत करें ताकि अपने और माता-पिता के सपनों को पूरा कर सकें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ सदस्य डाॅ. मुकेश ओझा, डाॅ. रमेश पुरोहित, डाॅ. रोशनी शर्मा, श्री वासुदेव पंवार, शिवशंकर उपाध्याय, श्रीमती माधुरी पुरोहित, श्रीमती प्रभा बिस्सा, सौरभ महात्मा, गणेश दास व्यास, हितेश पुरोहित, अजय स्वामी, सुश्री जया व्यास, श्री पंकज पाण्डे, राजीव पुरोहित आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Click to listen highlighted text!