अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने लूणकरणसर में एसडीएम के पेशकार किशन सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एक परिवादी की पुलिस कार्रवाई के चलते मदद करने के नाम पर यह रिश्वत ली गई है।
उसे कल अदालत में पेश किया जा सकता है।जानकारी के अनुसार लीलाधर उर्फ भरत पारीक ने इस आशय की शिकायत एसीबी की बीकानेर चौकी से की थी। जिसके बाद एसीबी ने छानबीन की। शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी ने ट्रेप की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों लीलाधर को किसी मामले में पुलिस ने पाबंद किया था इस मामले में उससे पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। बीस हजार रुपये लेकर लीलाधर किशन सिंह के पास पहुंचा।
तभी एसीबी की टीम ने किशन सिंह को दबोच लिया । उससे बीस हजार रुपये नगद बरामद किए गए।किशन सिंह से बरामद रुपयों पर रंग लगा हुआ था, जो उसके हाथ पर भी पाया गया। अब उसके घर और बैंक खाते की भी तलाशी की जा रही है। परिवादी लीलाधर उर्फ भरत पारीक पर मार्च 22 में कार्रवाई की गई थी। उसे बार बार परेशान किया जा रहा था। एसीबी की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया गुरमेल सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।