Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

बंद फ्लैट मे मिला 65 वर्षीय अधेड़व्यक्ति का शव, देखे वीडियो

अभिनव न्यूज, भिवाडी़ । भिवाडी़ के थडा़ गाँव स्थित हिल व्यू गार्डन सोसायटी के 1BHK फ्लैट में शनिवार दोपहर को एक65 वर्षीय अधेड़व्यक्ति का शव मिलने से सोसायटी मे सनसनी फैल गई।जानकारी लगते ही भिवाडी़ पुलिस मौके पर पहुँची। और शव कोअपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। बंद फ्लैट मेंर 8,10दिन पुराना शव बताया जा रहा है।

शव पुरी तरह से गल चुका है।और कीडे़ पड़ने से बदबू आ रही थी।पुलिस ने शव को पोटली मे बंधवा कर जिला अस्पताल के मोर्चरी घर में रखवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के हरिनगर के रहने वाले 65 वर्षीय राजेश कपुर पुत्र राजेंद्र भिवाडी़ के थडा़ गाँव स्थित हिल व्यू गार्डन सोसायटीमे करीब बीते 6साल से रह रहे थे। फ्लैट में अकेले ही रह रहे थे।

लेकिन 5,6दिन से इनका फ्लैट बंद बताया जा रहा था। कैंटीन से खाना देने वाले लड़के भी मेन गेट को बंद देखकर चले जाते थे।फ्लैट से जब बदबु आने लगी तो पडो़सियों को शक हुआ।और पुलिस को सुचना दी गई। पुलिस ने पहुँचकर फ्लैट का दरवाजे को तोडा़ तो देखा कि फ्लैट के बाथ रुम मे राजेश कपुर का शव सडी़ गली अवस्था मे पडा़ मिला। शव पुरी तरीके से ड़ चुका था ।

और शव के चारो तरफ कीडे़ ही कीडे़ भिन भिना रहे थे। पुलिस ने फ्लैट के अंदर जा कर देखा तो फ्लैट का सारा सामान ईधर उधर बिखडा़ हुआ था। फ्लैट के अंदर रखा बैड भी पुरी तरह से टुटा हुआ था। और उसके अंदर रखे कपडे़ भी चारो तरफ बिखडा़ हुआ था।फिलहाल पुलिस अधेड़ के शव को पोटली मे समेट कर जिला अस्पताल के मोर्चरी घर में रखवा दिया है। और पुलिस के द्वारा परिजनो से संपर्ककरने का प्रयास किया जा रहा है।

अलवर भिवाडी़ संवाददाता मुकेश शर्मा

Click to listen highlighted text!