अभिनव न्यूज, नागौर। नागौर जिले की मेड़ता रोड पुलिस ने जिले के अलाय गांव से 9 किलो 126 ग्राम अफीम खरीदने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, 8 दिन पहले थांवला पुलिस ने मध्य प्रदेश के मंदसौर के दो तस्करों को 18 लाख रुपए की अफीम के साथ गिरफ्तार किया था.
उन्हीं दोनों तस्करों ने अफीम का ऑर्डर देने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, इस मामले की जांच मेड़ता रोड थाना अधिकारी राजपाल सिंह कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अफीम से जुड़े मामले में हमने नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के अलाय गांव स्थित ज्याणियों की ढाणी निवासी मनोज ज्याणी (30) पुत्र रेवंतराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि 22 जून को थांवला थाना अधिकारी हीरालाल मय जाब्ता ने बड़ी घाटी की सरहद में एक होटल के पास एक वैन में नौ प्लास्टिक थैलियों में रखी 9 किलो 126 ग्राम अफीम जब्त की थी. तब पुलिस ने वैन और मादक पदार्थ सहित अफीम की तस्करी के आरोपी मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के दूधाखेड़ी हाल सातलखेड़ी निवासी कालू सिंह उर्फ कारू सिंह (46) पुत्र राम सिंह राजपूत और बालमुकन पाटीदार (46) को गिरफ्तार कर लिया. यह। 35) पुत्र सत्यनारायण पाटीदार को गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद जब मेड़ता रोड पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपियों से पूछताछ की तो अलाय गांव निवासी मनोज ज्याणी का नाम सामने आया. पकड़े गए दोनों आरोपियों की ओर से मनोज ज्याणी को अफीम पहुंचाई जानी थी। इसके बाद अब पुलिस ने आरोपी मनोज को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.