अभिनव न्यूज, जयपुर। शिक्षा विभाग की ओर से वार्षिक कैलेंडर (शिविर पंचांग) जारी किया गया है। इसमें इस साल 125 दिन छुट्टियां रहेंगी, जबकि सिर्फ 240 दिन ही स्कूल खुलेंगे। गर्मियों की छुट्टियों के बाद अब बच्चे एक बार फिर स्कूल जाने लग गए है। ऐसे में विभाग ने भी अपना वार्षिक कैलेंडर जारी कर सभी तरह के अवकाश और तीथियों की जानकारी साझा किए है। इसमें बच्चों की छुट्टी का भी उल्लेख किया गया है।
सरकार के अनूठे प्रयोग
छुट्टियों और नए विषय जोड़ने के साथ ही शिक्षा विभाग लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी देने जा रहा है, जिसके लिए अक्टूबर से अगस्त माह तक का समय तय किया गया है। बता दें यह ट्रेनिंग 45 दिनों तक रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में दी जाएगी। साथ ही सरकार इस बार स्कूलों में एक दिन नो बैग डे के रुप में भी सेलिब्रेट करने पर विचार कर रही है। इसके अलावा भी अन्य कई तरह के स्किल्स पर जोर दिया जाएगा।
गुड और बैड टच जैसे विषय मुख्य रुप से शामिल
शिक्षा विभाग की ओर से जारी शिविर पंचांग के अनुसार इस बार 125 दिनों की छुट्टियां रहने वाली है। साथ ही तीन नए विषयों को भी इस बार जोड़ा गया है, जिसमें गुड टच और बेड टच जैसे विषय मुख्य रुप से शामिल है। हालांकि इस दौरान सिर्फ 240 दिन ही स्कूल खुलेंगे, जबकि करीब 55 रविवार के अवकाश इन छुट्टियों में शामिल नहीं है।
दूसरी एक्टिविटी पर भी जोर
शिक्षा विभाग की ओर से जारी वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक बच्चों के स्कूलों की 125 दिनों की छुट्टियां रहेगी। हालांकि छुट्टियों में हर बार की तरह मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दशहरा, दिवाली की छुट्टियां मुख्य रुप से शामिल रहेगी। इस दौरान कई तरह के नए विषयों के साथ ही दूसरी एक्टिविटी पर भी जोर देने की कोशिश की जा रही है।