अभिनव न्यूज, अलवर। अलवर शहर के NEB थाने के प्रभारी राजेश वर्मा को सस्पेंड कर दिया। वर्मा पर अपराधी काे पकड़ने के मामले में जानबूझकर लापरवाही बरतने का आरोप है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सतर्कता बीजू जार्ज जोसेफ ने आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार राजेश वर्मा के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। जिसकी विभागीय जांच प्रस्तावित है। इस कारण डीजीपी के निर्देश पर राजस्थान सिविल सेवाएं नियम 1958 संशोधित नियम 1983 के नियम 13 (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर पुलिस निरीक्षक राजेश वर्मा को तुरंत निलंबित किया गया है।
इस मामले में अलवर एसपी ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है। उधर, थाने से मिली जानकारी के अनुसार किसी अपराधी को छोड़ने का गंभीर मामला था। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया था। लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया।