Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

बीकानेर: कानून मंत्री अर्जुनराम पहुंचे नौरंगदेसर, पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा

अभिनव न्यूज, बीकानेर 8 जुलाई को पीएम नरेन्द्र मोदी बीकानेर आ रहे है। वे बीकानेर के नौरंगदेसर गांव में जामनगर से अमृतसर तक ग्रीन कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे तथा नौरंगदेसर में ही आमसभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को नौरंगदेसर पहुंचे।

उन्होंने ग्रीन कॉरिडोर का निरीक्षण किया और इसके पास ही सभा स्थल को भी देखा। प्रधानमंत्री सीधे ग्रीन कॉरिडोर के पास ही बने हेलीपेड पर उतर सकते हैं। वो विशेष विमान से बीकानेर के नाल हवाई अड्डे और यहां से हेलिकॉप्टर से नौरंगदेसर आ सकते हैं। हालांकि इस दिशा में अब तक कोई पुख्ता जानकारी प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है। अगर प्रधानमंत्री नाल में उतरते हैं तो यहां भी कई भाजपा नेता उनसे मिल सकते हैं।

वहीं राज्य सरकार की ओर से भी एक मंत्री की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो प्रधानमंत्री के प्रॉटोकॉल में रहेंगे। दूसरी ओर प्रधानमंत्री के दौरे के चलते सुरक्षा एजेंसियां भी बीकानेर पहुंच रही है। प्रधानमंत्री के आने से पहले नौरंगदेसर सहित हर उस क्षेत्र को स्कैन किया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री जा सकते हैं। नाल हवाई अड्डे से सभा स्थल तक सभी स्थानों को भारी सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा। बड़ी संख्या में कमांडो और सशस्त्र जवान भी तैनात रहेंगे।

Click to listen highlighted text!