Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

कन्हैयालाल के हत्यारों को NIA ने नहीं राजस्थान पुलिस ने पकड़ा : सीएम गहलोत

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में बीते साल हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर राजनीति तेज हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री ने उदयपुर की रैली में गहलोत सरकार पर आरोप लगाया कि कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ना ही नहीं चाहती है, एनआईए ने उन हत्यारों को पकड़ा. अब इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस घटना के चार घंटों में ही राजस्थान पुलिस ने हत्यारों को पकड़ लिया था.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने उदयपुर में जो किया वह एक गैर जिम्मेदाराना कार्य है. सीएम ने कहा कि अमित शाह ने कहा कि कन्हैयालाल के हत्यारों रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को एनआईए ने पकड़ा, जबकि सत्य यह है कि इन्हें घटना के महज चार घंटों में राजस्थान पुलिस ने पकड़ लिया था.

गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि यह दुखद घटना 28 जून 2022 को हुई थी, जबकि एनआईए को इस केस की फाइल 2 जुलाई 2022 को ट्रांसफर हुई थी. इसके साथ ही बीजेपी पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि शायद उनकी जानकारी में होगा कि ये दोनों हत्यारे बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता थे. उन्हें ये जांच करवानी चाहिए कि इन दोनों के मददगार कौन भाजपा नेता थे जो इनके लिए पुलिस थानों में फोन करते थे. एक ओपन एंड शट केस में चार्जशीट फाइल होने में भी इतना अधिक समय क्यों लगा और इन्हें अब तक सजा क्यों नहीं हुई?

उदयपुर में बीजेपी की रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने कन्हैयालाल मर्डर केस में राजस्थान की गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था. अमित शाह ने कहा था कि आखिर कन्हैयालाल को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? उन्होंने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत वोटबैंक की राजनीति करते हैं. गृह मंत्री शाह ने कहा, “उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी गहलोत राजनीति कर रहे हैं. गहलोत सरकार हत्यारों को तो पकड़ना भी नहीं चाहती थी.

उन हत्यारों को एनआईए ने पकड़ा और गहलोत झूठ बोलते हैं कि कार्रवाई नहीं हुई. मैं डंके की चोट के साथ कहता हूं कि स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की होती तो हत्यारे फांसी पर लटक चुके होते. यही नहीं, जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों की सुनवाई के लिए गहलोत सरकार के एडवोकेट जनरल के पास समय नहीं है.

Click to listen highlighted text!