अभिनव न्यूज, बीकानेर। धोखाधड़ी कर खाते से 45,55,000 रुपए ऑनलाइन निकाल कर ठगी करने के आरोपी अरुण नवलखा को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने जानकार व रिश्तेदारों को अलग-अलग खातों में पैसे भेज दिए थे। उक्त सभी खातों को चिह्नित कर धोखाधड़ी से निकाले गये कुल पैसों में से 45 लाख 25 हजार रुपए अलग-अलग खातों में होल्ड करवा दिए।
दिनांक 08.06.2023 को परिवादी श्री हरिकिशन पुत्र बुलाकीदास जाति शर्मा उम्र 56 साल निवासी देशनोक हाल व्यापार नोखा बीकानेर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरा खाता B.O.B. बैंक बाबा छोटुनाथ स्कुल के सामने नोखा में मेरी फर्म मारुती ई सर्विसेज का C.C A/C जिसमे बैंक का लोन चल रहा है जिसको चुकता करने के लिये मैंने 01.06.2023 से 08.06.2023 तक लगभग 50 लाख रु जमा करवाए।
आज बैंक मे जाकर खाता चैक किया तो बैंक वालों ने 5-10 मिनट चैक करने के बाद कहा पैसे किसी ने धोखाधड़ी करके खाते से ऑनलाइन निकाल लिए। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच रमेश कुमार उ.नि. को सौंपी। थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु.नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी की तलाश की गई। आरोपी अरुण नवलखा पुत्र श्री पतराज नवलखा जाति जैन निवासी वार्ड नं. 09 हरिजन बस्ती नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया।