Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

RAS-2023 भर्ती के लिए कल से करें अप्लाई:905 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई

अभिनव न्यूज, अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (आरएएस) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 भर्ती के कैंडिडेट कल यानी एक जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। कुल 905 (राज्य सेवाएं – 424 एवं अधीनस्थ सेवाएं -481) पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई है।

आयु सीमा एक जनवरी 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। कार्मिक (क-2) विभाग की अधिसूचना 23 सितम्बर 2022 के अनुसार जो व्यक्ति 31 दिसम्बर 2020 को आयु सीमा के अंदर था, उसे दिनांक 31 दिसम्बर 2024 तक आयु सीमा के भीतर ही समझा जाएगा। परीक्षा सितम्बर या अक्टूबर, 2023 में होने की संभावना है।

पूरी जानकारी के लिए यहां करें क्लिक

यह रहेगा परीक्षा शुल्क

सामान्य (अनारक्षित) और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 600 रुपए।

राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए के लिए 400 रुपए।

ऐसे करें अप्लाई

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा।

इसके बाद सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ डिटेल और डॉक्युमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे। लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर / संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।

अभ्यर्थी द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा की डिटेल और आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आईडी विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

OTR करने से पूर्व आधार / जन आधार / SSO प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानी पूर्वक मिलान सुनिश्चित कर लें। यदि इसमें कोई अंतर है तो जनाधार कार्ड / आधार कार्ड / SSO ID की प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन कराने के बाद ही OTR पंजीयन और अप्लाई करें।

राज्य सेवा के पद 424

  • राजस्थान प्रशासनिक सेवा 67 पद
  • राजस्थान राज्य पुलिस सेवा 60 पद
  • राजस्थान लेखा सेवा 130 पद
  • राजस्थान सहकारी सेवा 46 पद
  • राजस्थान नियोजन सेवा 3 पद
  • राजस्थान कारागार सेवा 8 पद
  • राजस्थान उद्योग सेवा 11 पद
  • राजस्थान राज्य बीमा सेवा14 पद
  • राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा 1 पद
  • राजस्थान परिवहन सेवा 10 पद
  • राजस्थान समेकित बाल विकास सेवा 55 पद
  • राजस्थान श्रम कल्याण सेवा 13 पद
  • राजस्थान आबकारी सेवा 3 पद
  • राजस्थान अल्प संख्यक मामलात सेवा 3 पद

अधीनस्थ सेवा के 481 पद

  • राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा 1 पद
  • राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा 196 पद
  • राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा (TSP) 7 पद
  • राजस्थान तहसीलदार सेवा 102 पद
  • राजस्थान तहसीलदार सेवा (TSP) 12 पद
  • राजस्थान नियोजन अधीनस्थ सेवा 3 पद
  • राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा 11 पद
  • राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा 33 पद
  • राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा (TSP) 4 पद
  • राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा 48 पद
  • राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा 9 पद
  • राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा (TSP) 2 पद
  • राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा 10 पद
  • राजस्थान सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (TSP) 1 पद
  • राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा 13 पद
  • राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (TSP) 1 पद
  • राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा 6 पद
  • राजस्थान कनिष्ठ विपणन अधिकारी 22 पद

किसी भी समस्या के समाधान के लिए यहां करें कॉन्टेक्ट

परीक्षा के संबंध में समय-समय पर जारी सूचनाओं का अवलोकन आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर किया जा सकता है। वहीं, किसी भी जानकारी के लिए छात्र 0145-2635212 और 2835200 पर संपर्क कर सकते हैं।

Click to listen highlighted text!