अभिनव न्यूज, बीकानेर। रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में घुसकर स्टाफ कर्मियों से मारपीट,लूटपाट और फैक्ट्री के बाहर खड़ी गाड़ी में तोडफ़ोड़ की वारदात को अंजाम देने चार बदमाशों को कोटगेट पुलिस ने चौबीस घंटे के अंतराल में ही गिरफ्तार कर बंद हवालात कर दिया।
सीआई कोटगेट गोविन्द ङ्क्षसह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री संचालक शंशाक अरोड़ा पुत्र किशन अरोड़ा ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बुधवार की शाम करीब आठ बजे होण्डा सिटी कार में सवार होकर आये चार पांच बदमाशों ने हमारी फैक्ट्री अरोड़ा यार्न प्राइवेट लिमिटेड में धावा बोल दिया और फैक्ट्री श्रमिकों पर हमलेबाजी कर बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा मोबाइल,पर्स और नगदी लूट ले गये।
वारदात की सूचना मिलने के बाद अलर्ट मोड़ में आई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगा लिया और गुरूवार की दोपहर उनके घरों पर दबिश देकर हिरासत में ले लिया। गिरफ्त में आये बदमाशों में धोबी तलाई गली नंबर पांच निवासी समीर पुत्र रसीद खान कायमखानी, भगवानपुरा बस्ती निवासी शाहरूख पुत्र मोहम्मद आरिफ, केजी कॉम्पलेक्स के पीछे रहने वाले सलमान उर्फ सोनू पुत्र मंजर खां और चौधरी कॉलोनी निवासी मनीष सौंलकी पुत्र पप्पू सौंलकी शािमल है।