Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 13 जुलाई को

अभिनव न्यूज, बीकानेर देवस्थान विभाग राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2023 के अन्तर्गत विशेष रेलगाड़ी बीकानेर से द्वारका-सोमनाथ वाया भगत की कोठी जोधपुर-फालना ट्रेन 13 जुलाई को प्रातः 11 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।देवस्थान विभाग, उदयपुर की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि योजना की इस यात्रा गाड़ी से इस स्टेशन से बीकानेर डिवीजन एवं हनुमानगढ़ डिवीजन एवं नागौैर व सीकर जिले के 400 यात्री यात्रा में सवार होंगे।

साथ ही उक्त रेलगाड़ी में भगत की कोठी जोधपुर रेलवे स्टेशन से जोधपुर संभाग के 260 यात्री एवं फालना रेलवे स्टेशन पर उदयपुर संभाग के 120 यात्री कुल 780 यात्रियों को उक्त तीनो रेलवे स्टेशन पहंुचने हेतु निर्देशित किया गया है। ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सकें, जिस हेतु बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 7 बजे भगत की कोठी जोधपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1 बजे एवं फालना रेलवे स्टेशन पर दोपहर 3 बजे रिपोर्ट करना है।

उन्होंने बताया कि उक्त रेलगाड़ी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्री अपने साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र), मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री (आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता हेतु नकदी, कपड़े) लाने होंगे।

Click to listen highlighted text!