Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड पर फिल्म बनेगी

अभिनव न्यूज, उदयपुर सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में दर्शकों में मजबूत भावनाएं जगाने का एक तरीका है। फिल्मों में वास्तविक जीवन की कहानियों का नाटकीय चित्रण फिल्म उद्योग में एक लाभदायक फॉर्मूला साबित हुआ है।

और अब उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैया मर्डर केस पर आधारित एक फिल्म बनने की संभावना है, क्योंकि निर्माता फिलहाल मृतक के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

निलंबित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सामग्री पोस्ट करने के आरोप में, पिछले साल 28 जून को उदयपुर में एक दर्जी, कन्हैया लाल की उनकी दुकान के अंदर दिनदहाड़े दो लोगों ने हत्या कर दी थी। सिर काटे जाने की घटना से पूरे देश में जनाक्रोश फैल गया था।

कन्हैया लाल के बेटे यश ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें मुंबई की जानी फायरफॉक्स नाम की कंपनी से फोन आया था और उन्होंने डायरेक्टर अमित जानी से बात की, उन्होंने कहा कि हम आपके पिता यानी कि कन्हैया लाल हत्याकांड पर फिल्म बनाने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, 28 जून को, जो कि कन्हैया लाल की पहली बरसी है, निर्देशक अमित जानी उदयपुर आ सकते हैं और फिर फिल्म और उससे जुड़ी अन्य चीजों के बारे में आगे चर्चा की जाएगी।

यश ने कहा कि फिल्म का नाम ‘उदयपुर फाइल्स’ हो सकता है, मैंने इस फिल्म को बनाने के लिए अपने परिवार से बात की, जिसके बाद परिवार के सभी सदस्य सहमत हो गए।

निर्माताओं की ओर से आधिकारिक घोषणा का अभी भी इंतजार है।

यह घटना 28 जून को उदयपुर के मालदास इलाके में हुई। पुलिस ने कहा कि अपराध को अंजाम देने के तुरंत बाद, दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर “सिर काटने” का दावा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी।

घटना के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वीडियो में हमलावरों ने अपनी पहचान रियाज़ अख्तरी और ग़ौस मोहम्मद के रूप में बताई।

वीडियो में, रियाज़ को 47 वर्षीय कन्हैया लाल पर तेज धार वाले हथियार से हमला करते देखा गया, जबकि दूसरे, गौस ने अपने मोबाइल फोन पर अपराध को रिकॉर्ड किया।

गौरतलब है कि कन्हैया ने धमकी मिलने की शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई थी. कथित तौर पर पीड़िता ने हाल ही में पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया था, जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी।

Click to listen highlighted text!