अभिनव टाइम्स |राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और समर्थित विधायकों की बाड़ेबंदी उदयपुर में की जा रही है। जगह भी वही है, जो चिंतन शिविर की थी। अरावली की वादियों में ताज अरावली होटल में ही विधायकों के लिए कमरे बुक कराए गए हैं। यहां विधायक 9 जून तक मेहमान बनकर रहेंगे। उसके बाद उन्हें सीधे जयपुर ले जाकर वोट डलवाया जाएगा।
बड़े नेताओं का फ्लाइट और निजी कारों से उदयपुर आने का सिलसिला जारी है। अभी तक 125 में से 65 विधायक ही पहुंचे हैं। निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला बीमार हो गए। रमिला खड़िया, राजेंद्र बिधूड़ी से भी कांग्रेस का सम्पर्क नहीं हुआ है। वहीं, शनिवार और रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उदयपुर आ सकते हैं।
रामलाल जाट के यहां किया डिनर
महेश जोशी, पुखराज पाराशर, धर्मेंद्र राठौड़ और रफीक खान के जिम्मे विधायकों को गुरुवार शाम जयपुर से रवाना कर दिया गया। रास्ते में भीलवाड़ा के राजस्व मंत्री रामलाल जाट के घर विधायकों ने रात का डिनर किया। देर रात 2:30 बजे 65 विधायक बस से होटज ताज अरावली पहुंचे।
अब भी कई विधायक नहीं पहुंचे उदयपुर
125 विधायकों की बाड़ेबंदी की तैयारी कर रही कांग्रेस को झटका लगा है। गुरुवार रात सिर्फ 65 विधायक ही उदयपुर पहुंचे। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सहित 5 विधायक जहां सरिस्का घूम रहे थे। बलजीत यादव, वाजिब अली और संदीप यादव भी उदयपुर नहीं आए हैं।
किसी की एंट्री नहीं, फोन भी बंद रहेंगे
ताज में एक सप्ताह के स्टे के दौरान होटल में बिना अनुमति किसी की भी एंट्री नहीं होगी। मीडिया के लिए भी होटल में प्रवेश नहीं होगा। यहां तक कि सभी विधायकों के फोन भी बंद रहेंगे। परिवार से बात करने के लिए भी निश्चित समय होगा। हालांकि विधायकों के मनोरंजन के लिए होटल में कई एक्टिविटी रखी गई हैं।
तीसरी सीट के लिए पूरा खेल
बाड़ेबंदी का यह खेल राज्यसभा की उस तीसरी सीट के लिए है, जो कांग्रेस अपने कब्जे में करना चाहती है। 4 राज्यसभा सीटों में से 2 पर कांग्रेस और 1 पर BJP की जीत तय है। मगर चौथी सीट के लिए पेच फंसा है। इस सीट पर BJP के समर्थन से बिजनेसमैन सुभाष चंद्रा ने नामांकन भरा है। इस सीट के लिए चंद्रा के पास BJP के 31 विधायकों का समर्थन है। इसी सीट पर कब्जे के लिए बाड़ेबंदी की गई है।