Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

सोने के बिस्किट का लालच देकर दो ठगों ने मजदूर से तीन लाख रुपयों की मांग की

अभिनव न्यूज, चित्तौड़गढ़। जमीन में गड़े सोने के बिस्किट का लालच देकर दो ठगों ने एक मजदूर से तीन लाख रुपये की मांग की है। मजदूर ने पांच हजार रुपये देकर बिस्किट लिया. सुनार से जांच कराने पर बिस्किट नकली निकला। मामला दर्ज होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला चंदेरिया थाना क्षेत्र का है।

सुभाष नगर चंदेरिया निवासी देवकिशन (22) पुत्र शिव मुनि पासवान सिंहपुर एक कॉटन फैक्ट्री में मजदूरी करता है। कुछ दिन पहले दो अज्ञात लोगों का फोन आया। आरोपी ने अपना नाम भंवरलाल बताते हुए जमीन से सोने के बिस्किट बनवाने की बात कही। आरोपी ने बताया कि वह इसे बाजार में कम रुपये में बेचने की सोच रहा है. वह चाहे तो इसे तीन लाख रुपये में बेच देगा. भंवरलाल तब तक फोन करता रहा जब तक देवकिशन राजी नहीं हो गया।

देवकिशन ने सोने के बिस्किट दिखाने को कहा। रविवार देर शाम चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर भंवरलाल और भूरिया नाम के दो व्यक्ति देवकिशन से मिले और उसे गुलाबी कागज में लिपटा हुआ एक सोने का बिस्किट दिखाया. उन्होंने बताया कि यह असली 24 कैरेट सोना है और इसका वजन 10 तोला है. इस पर देवकिशन ने दोनों आरोपियों को पांच हजार रुपये दिये और बिस्किट ले लिये.

Click to listen highlighted text!