अभिनव न्यूज। राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब एडमिशन की तारीख को 4 दिन तक आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स अंडर ग्रेजुएशन (UG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए अप्लाई आवेदन करना चाहते हैं। वह 30 जून तक अप्लाई कर सकते है। वहीं जो स्टूडेंट्स पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए अप्लाई करना चाहते है। वह स्टूडेंट्स 28 जून तक आवेदन कर सकेंगे।
बता दें कि इससे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा अंडर ग्रेजुएशन (UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए 26 जून तक आवेदन की तारीख निर्धारित की गई थी। लेकिन आखरी वक्त में यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर तकनीकी खामी की वजह से काफी स्टूडेंट्स अप्लाई नहीं कर पा रहे थे। जिसके बाद स्टूडेंट्स की शिकायत पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएशन (UG) के तहत स्टूडेंट्स महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी पास कोर्स, ऑनर्स कोर्स के साथ सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, बीपीए में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान एडमिशन टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज- URATPG में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स अब यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://uniraj.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इन सीटों के लिए कर सकेंगे आवेदन
महारानी कॉलेज
- बीए पास कोर्स – 640
- बीए ऑनर्स – 660
- बीकॉम पास कोर्स – 180
- बीकॉम ऑनर्स – 180
- बीकॉम एसएफएस – 120
- बीबीए एसएफएस – 120
- बीएससी – 240
- बीएससी ऑनर्स – 120
- बीएससी होम साइंस – 40
- बीसीए – 120
- कुल – 2420
राजस्थान कॉलेज
- बीए पास कोर्स – 480
- बीए ऑनर्स – 600
- बीए एसएफएस – 480
- कुल – 1560
कॉमर्स कॉलेज
- बीकॉम पास कोर्स – 660
- बीकॉम ऑनर्स – 180
- बीकॉम एसएफएस – 420
- बीसीए – 120
- बीबीए – 120
- कुल – 1560
महाराजा कॉलेज
- बीएससी पास कोर्स – 720 सीट
- बीएससी ऑनर्स – 330 सीट
- बीसीए – 120 सीट
- कुल – 1170
आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- जन आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- 10वीं-12वीं मार्कशीट
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- माइग्रेशन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पास बुक