Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

दुष्कर्म मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, आंदोलन की चेतावनी

अभिनव न्यूज, सीकर। सीकर महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने पर भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारियों ने सीकर जिले के एसपी करण शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. पदाधिकारियों ने पूर्व जांच अधिकारी बाबूलाल विश्नोई समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है. भीम आर्मी के संस्थापक एडवोकेट अनिल तिड़िया ने बताया कि 20 सितंबर 2022 को रात 10 बजे एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसकी सूचना महिला ने पुलिस थाना सदर सीकर को फोन पर दी थी. फिर थाने में किसी ने फोन नहीं उठाया.

अगली सुबह 21 सितंबर 2022 को जब महिला शिकायत लेकर थाने पहुंची तो सदर थाने की पुलिस ने उसकी शिकायत लेने से इनकार कर दिया और उसे एससी-एसटी सेल सीकर भेज दिया और कहा कि तुम्हारा केस चलेगा. वहां पंजीकृत हों. जिसके बाद पीड़िता एससी-एसटी सेल गई, वहां से पुलिस ने उसे वापस सदर थाने भेज दिया. पुलिस महिला को चक्कर लगवाती रही और मामला दर्ज नहीं किया।

जिसके बाद महिला तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप के समक्ष पेश हुई। तत्कालीन एसपी के आदेश पर शिकायत दर्ज की गई थी। जिसके बाद मामले के जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक एससी-एसटी सेल बाबूलाल बिश्नोई व उनके स्टाफ व सदर थाना पुलिस ने घटना के 25 दिन बाद पीड़िता का मेडिकल भी करवाया. घटना के एक माह बाद 164 के बयान भी कराये गये. पीड़िता बार-बार मेडिकल और बयान कराने के लिए कहती रही, लेकिन पुलिस और आरोपी पक्ष की मिलीभगत के कारण जांच ठीक से और निष्पक्षता से नहीं की गई.

भीम आर्मी संस्थापक ने सीकर पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस इस मामले में दो बार एफआर लगाने की कोशिश कर चुकी है. पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने मांग की है कि मामले में नामित आरोपी गणेश कुमार सोनी, द्रोपती देवी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया जाये. अनिल तिड़िया ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने 3 दिन में कोई कार्रवाई नहीं की तो वह सीकर जिला कलक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे.

Click to listen highlighted text!