Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

किराना की दुकान में हुई चोरी के मामले में दो युवकों को दबोचा, रुपये आपसे में बांटकर मोबाइल व कपड़े खरीदें

अभिनव न्यूज, बीकानेर मुक्ताप्रसाद थाने के तिरुपति अपार्टमेंट के पास स्थित किराना की दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि सर्वोदय बस्ती निवासी समीर उर्फ आटिया (19) एवं प्रवेश (20) को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर 25 जून तक के लिए रिमांड पर लिया गया है। एसएचओ भारद्वाज ने बताया कि आरोपी समीर शातिर चोर है, जिनके खिलाफ चोरी के पहले भी प्रकरण दर्ज हैं। इन लोगों ने सात-आठ जनों का गिरोह बना रखा है। चोरी के रुपए आपस में बांटे, मोबाइल कपड़े खरीदे एसएचओ भारद्वाज ने बताया कि यह दोनों चोरी का माल औने-पौने दाम में बेच देते।

माल बेचने से मिलने वाले रुपयों से अपनी जरूरत के हिसाब से कपड़े, मोबाइल व जूते खरीद लेते। नकदी रुपयों से होटलों में खाना व दोस्तों के साथ पार्टी कर लेते। किराना की दुकान से तीन लाख रुपए चुराए थे। वारदात में छह जने शामिल थे, जिसमें दो नाबालिग बताए जा रहे हैं। तीन लाख रुपयों को इन्होंने आपस में बांट लिया।

समीर व प्रवेश ने मोबाइल व कपड़े खरीदे। यूं आए पकड़ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के अगले ही दिन खरीदारी करने लगे। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी में आए फुटेज के आधार पर समीर की पहचान कर ली और निगरानी रखनी शुरू कर दी। पुष्टि होने पर उसे थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने प्रवेश को दबोच लिया।

Click to listen highlighted text!