अभिनव न्यूज, जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस व डीएसटी साउथ की टीम ने देर रात अभियान चलाकर 900 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से पुलिस को कई थैलियों में बंद अफीम की भूसी बरामद हुई है।
जिसका वजन करीब 900 ग्राम आया। पुलिस ने बाड़मेर निवासी 28 वर्षीय राजू राम बिश्नोई को गिरफ्तार कर उसके पास से एक बाइक भी बरामद की है।डीएसटी साउथ प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी भारी मात्रा में अफीम लेकर जयपुर आ रहा है. इस पर पुलिस टीम ने आरोपी को ट्रेस करना शुरू किया।
आरोपी जब शिप्रापथ थाना क्षेत्र में अफीम सप्लाई करने आया तो पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया.आरोपी राजू राम बिश्नोई की तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से कई पुडिय़ों से भरा बैग मिला। जांच के दौरान पता चला कि यह अफीम थी।
पुलिस आरोपी को लेकर शिप्रापथ थाने पहुंची, जिसके बाद आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बाड़मेर का रहने वाला है. वह पिछले कई समय से जयपुर में अफीम की सप्लाई कर रहा है।कॉलेज के छात्रों को बेचने की कोशिश कर रहा था
आरोपी ने बताया कि वह यह अफीम कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को देता था। बाड़मेर से अफीम लाकर उसकी छोटी-छोटी पोटली बनाकर बाजार में बेचते हैं।वह पिछले कई समय से मानसरोवर और शिप्रा पथ इलाके में नशे की सप्लाई कर रहा है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके संपर्क में और भी कई लोग हैं जो ऐसा काम करते हैं। बदमाश से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उनका डाटा भी तैयार कर लिया है। वहीं, आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.आरोपी से उन लोगों के बारे में भी जानकारी ली जाएगी जो उससे अफीम खरीदते थे। पुलिस उन बच्चों तक भी पहुंचेगी जो इस नशे का सेवन करते थे।