अभिनव न्यूज, हनुमानगढ़ । हनुमानगढ़ जिले के टाउन थाना में एक युवक ने अपने ही पिता सहित 4 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसे गाड़ी में डालकर नशा मुक्ति केंद्र में बिना वजह बंधक बनाकर रखा गया। युवक के ससुराल पक्ष ने उसको नशा मुक्ति केंद्र से छुड़वाया, जिसके बाद उसने थाने आकर मुकदमा दर्ज करवाया है।
टाउन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।एएसआई भागीरथ ने बताया कि अभिषेक (25) पुत्र प्रभुराम नायक निवासी चक 22 केएसपी अराईयावाली थाना हनुमानगढ़ टाउन ने रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि मैं 7 जून 2023 को रात 1 बजे लखनऊ से हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंचा था। रात ज्यादा होने के कारण सुबह तक जंक्शन में ही रुक गया।
सुबह उसके पिता प्रभुराम पुत्र ब्रजलाल ने कहा कि तुम बैंक ऑफ बड़ौदा हनुमानगढ़ टाउन आ जाओ तो वह जंक्शन से कॉलेज फाटक के पास पहुंचा, जहां स्विफ्ट डिजायर कार में मेरे पिता और 3 अन्य लोग आए और जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद उसे जोरावरपुरा नशा मुक्ति केंद्र ले जाकर भर्ती कराया दिया।
अभिषेक ने पुलिस को बताया कि वो कोई नशा नहीं करता है। उसने नशा मुक्ति के स्टाफ पर उसके सभी कागजात, पैसे, मोबाइल और चार्जर छीन लेने का भी आरोप लगाया है। पीडि़त ने बताया कि इस बारे में उसने नशा मुक्ति केंद्र के मालिक सुभाष कुमार को आप बीती बताई, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई।
अभिषेक के सास, ससुर व साला ने आकर उसको नशा मुक्ति केंद्र से छुड़वाया। एएसआई ने बताया कि पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर युवक के पिता, नशा मुक्ति केंद्र के मालिक सुभाष सहित 3 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।