Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

फिरौती मांगी फिर धोखाधड़ी कर हड़पे 4 लाख, एक गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, नागौर । नागौर जिले की परबतसर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने भूमि की रजिस्ट्री करवाने की एवज में चार लाख रुपए हड़प लिए थे। जब पीड़ित ने रजिस्ट्री नहीं होने पर वापस रुपए मांगे तो पीड़ित के बेटे को जान से मारने की धमकी दी।

ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले के अनुसार एक जून को गोरधनलाल माली ने एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि उनके बेटे के नाम से गिगोली रोड मैसर्स मातेश्वर क्रेशर है।

24 मई की रात 8 से 9 बजे के बीच किनसरिया रहने वाले रेखाराम गोदारा और राजेंद्र सिंह दहिया सहित दो तीन लोग क्रेशर पर आकर बेटे रोबिन से तीन लाख रुपए की फिरौती मांगने लगे। लेकिन क्रेशर पर डंपर चालक के आने पर वो धमकी देकर वहां से चले गए।

उसके बाद राजेंद्र सिंह ने फोन कर फिरौती की रकम देने की बात कही। इसके बाद 26 मई को सुबह 11 बजे रेखाराम और राजेंद्र सिंह फिर से जरराना गांव के 30 से 40 लोग क्रेशर पर तीन कैंपर और एक काले रंग की स्कार्पियो में आए और पिस्टल दिखाकर तीन लाख रुपए मांगे।

इसके बाद विवादित भूमि पर कंकरीट उठाने की एवज में डरा धमका कर चार लाख रुपए हड़प लिए। जबकि वो भूमि की उनके पास रजिस्ट्री तक नहीं थी। बावजूद इसके उन्होंने धोखे में रख भूमि की रजिस्ट्री करवाने की एवज में रुपए हड़प लिए।

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मांडन रहने वाले 21 साल के मूलसिंह पुत्र भारतसिंह को गिरफ्तार कर लिया।

Click to listen highlighted text!