अभिनव न्यूज, बीकानेर। वन विभाग हर साल मानसून से पहले औषधीय पौधे फ्री में पौधे वितरित करता रहा है। लेकिन, इस बार पौधे बेचेगा और सरकारी महकमों से भी कीमत वसूली जाएगी। जिले में 16.50 लाख पौधे लगाने का टारगेट तय किया गया है जो 30 नर्सरियों में तैयार हो रहे हैं।
जिले में वन विभाग के तीन मंडल में 30 नर्सरियां हैं जहां औषधीय पौधे तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेघ सहित नीम, शीशम खेजड़ी, बोर, जाल, बरगद, पीपल, अमलतास सहित अनेक स्थानीय प्रजाति के 16.50 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं। यह पौधे मानसून के दौरान ग्रामीण इलाकों में प्रत्येक पंचायत समिति और शहरों में निकाय, अन्य सरकारी महकमों व प्राइवेट संस्थाओं को बेचे जाएंगे।
वन विभाग छह माह आयु के (तीन फिट) प्रत्येक पौधे के 9 रुपए और 12 माह आयु (तीन फिट से ज्यादा) के प्रत्येक पौधे के 15 रुपए वसूलेगा। सरकारी महकमे और निकाय नरेगा व अन्य योजनाओं के बजट से पौधे खरीद सकेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौधरोपण के लिए तीन से पांच हेक्टेयर ओरण, चारागाह, गोचर भूमि चिह्नित की जा रही है।