अभिनव न्यूज, करौली। करौली कोतवाली पुलिस ने जुए के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों से 30 हजार 600 रुपये बरामद किए हैं।
करौली थानाध्यक्ष डॉ. उदय भान ने बताया कि एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एएसपी सुरेशचंद जैफ व डीएसपी अनुज शुभम की करीबी निगरानी में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जुआरियों से 30 हजार 600 रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को हाथीघाटा के पास मेंडकी में हेड कांस्टेबल महेशचंद, हेड कांस्टेबल हेतराम, बच्चूसिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, रूपचंद, दिनेश, पंकज ने ताश के खेल खेलते 9 लोगों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अतरसिंह (50) पुत्र बद्री निवासी रुंध का पुरा, मदन (55) पुत्र घासीद्या निवासी अगररी, लखन (62) पुत्र गिलूराम निवासी अगर्री, बबलेश (25) पुत्र अगार्री को गिरफ्तार किया।
रूप सिंह निवासी सिलपुरा, राजेश (32) पुत्र चौथीलाल निवासी अगररी, ओमप्रकाश (28) पुत्र कल्ला तिमनपुरा थाना मासलपुर, कमल सिंह (55) पुत्र खेमी निवासी तिमनपुरा, घासीराम (30) एस /ओ रामस्वरूप निवासी सिलपुरा व महेंद्र (22) पुत्र चौथी निवासी अगर्री को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आरपीजीओ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।