अभिनव न्यूज, धौलपुर। धौलपुर एसीबी की टीम ने शनिवार को एक पटवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी द्वारा पकड़े गए पटवारी सुशील कुमार ने मालोनी खुर्द के एक किसान से खरीदी जमीन ऑनलाइन बेचने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इस मामले में फरियादी पटवारी को पांच हजार रुपये पहले ही दे चुका था.
अपर पुलिस अधीक्षक एसीबी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 14 जून को एक फरियादी ने पटवारी सुशील कुमार के खिलाफ रिश्वत मांगने की तहरीर दी थी. शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि पटवारी खरीदी गई जमीन को ऑनलाइन बेचने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग कर रहा है. एएसपी ने बताया कि आरोपी पटवारी को शिकायतकर्ता द्वारा पांच हजार रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि शेष 5 हजार रुपये शनिवार को पटवारी को दिए जाने थे।
शिकायतकर्ता ने एसीबी द्वारा मामले की जांच के बाद बची हुई 5000 रुपये की रिश्वत तसीमो गांव के पटवारी को सौंप दी, जहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पटवारी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आरोपी पटवारी की संपत्ति का आकलन कर कार्रवाई की जाएगी।