Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

दिनदहाड़े मंदिर में घूसे चोर, दान पत्र तोड़ नकदी लेकर भागे

अभिनव न्यूज, उदयपुर। उदयपुर कैमरे में कैद हो गए। पुलिस में रिपोर्ट दी गई है। फतहनगर नगर पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बे में बीती रात्रि को चोरों ने गजानंदजी के मंदिर को ही निशाना बना डाला। नकाबपोश चोर मध्य रात्रि को आए जिनकी संख्या फुटेज में पांच दिखाई दी।

मंदिर में चोरों ने ताले तोड़ कर गजानंदजी का चांदी का सिंहासन उखाड़ा तथा वहां लगे दान पात्र का ताला तोड़ कर सारी नकदी ले गए। चोरों के पास लट्ठ एवं पत्थर थे। सनवाड़ में सवेरे जैसे ही दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचे भक्तों को चोरी का पता लगा तो उन्होंने सबको बताया की वहां पर चोरी हो गई।

बाद में मंदिर कमेटी के सदस्यों एवं पुलिस को सूचना दी गई। फतहनगर पुलिस मौके पर पहुंची और सी.सी.फुटेज भी लिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि इस मंदिर पर यह सातवीं बार चोरी की वारदात हुई है।

Click to listen highlighted text!