Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

नीट में सफल अभ्यर्थियों का किया सम्मान

अभिनव न्यूज, जोधपुर । जोधपुर जिले के सरस्वती कोचिंग क्लासेज बावरली की ओर से नीट मे चयनित प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। कोचिंग के संचालक ताजाराम चौधरी ने बताया कि एनटीए द्वारा आयोजित नीट परीक्षा में भरत चौधरी(647) और निरमा चौधरी(610) ने रैंक के साथ क्रैक किया।

इस उपलब्धि पर दोनों चयनित अभ्यर्थियों को साफा व मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । भरत और निरमा ने बताया कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से स्कूली शिक्षा प्राप्त करके भी नीट जैसी परीक्षा को क्रैक किया जा सकता है। भरत चौधरी ने विद्यार्थियों को बताया कि अगर हम किसी लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त तथा पढ़ाई की क्रमबद्धता रखते हैं तो सफलता अवश्य कदम चूमती है । कार्यक्रम का मंच संचालन भगवान सुथार द्वारा किया गया।

Click to listen highlighted text!