Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने पर युवक पर मामला दर्ज

अभिनव न्यूज, अजमेर। अजमेर निलम्बित आईएएस गिरधर बेनीवाल, आईपीएस सुशील कुमार विश्नोई और उनकी मित्र मंडली के राजमार्ग स्थित होटल कर्मचारी के साथ मारपीट प्रकरण पर मसूदा वृताधिकारी के कार्यालय के सिपाही को सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना भारी पड़ा।

एसपी चूनाराम जाट ने सिपाही को लाइन हाजिर करने के बाद प्रशासनिक आधार पर निलम्बित कर दिया। गगवाना के निकट होटल मकराना राज पर हुए घटनाक्रम पर मसूदा वृत्ताधिकारी कार्यालय में तैनात सिपाही कमलेश ने सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के ग्रुप पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी कर दी। इसकी सूचना होटल संचालक व अजमेर एसपी तक पहुंच गई। एसपी चूनाराम जाट ने सिपाही कमलेश को लाइन हाजिर किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘स्क्रीन शॉट’ सामने आने पर एसपी जाट ने सिपाही कमलेश को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर मुख्यालय पुलिस लाइन अजमेर कर दिया। हालांकि निलम्बन के आदेश में प्रशासनिक आधार बताया गया है।

मेरे किसी परिचित ने प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी की बात कही थी। हालांकि मेरी तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई, लेकिन मेरी जानकारी में आया कि 14 जून की शाम को सिपाही कमलेश को निलम्बित कर दिया गया है।

Click to listen highlighted text!