अभिनव न्यूज, जोधपुर । जोधपुर ग्रामीण के भोजासर थाने में एक किसान के परिवार को पैसे दोगुने का झांसा देकर ठगने का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने जगन्नाथ पुत्र मोती नाथ जाति जोगी निवासी बिड़लोका के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
हालांकि पीड़िता ने थाने में तहरीर भी दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। बाद में एसडीएम को ज्ञापन भी दिया।किसान भंवरा राम पुत्र मोहन राम जाट निवासी पुनासर ने बताया कि उसने तीन साल पहले ट्यूबवेल बनवाया था।
उस समय फसल खराब होने के कारण वह कर्ज में डूबा हुआ था। इस बात का पता चलने पर ठग उसके घर आ गया और उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर उसका दर्द दूर कर दिया। अपने जाल में फंसाकर ठगा। ठग ने 3 तोला सोना, 32 तोला चांदी समेत कुल 4 लाख 30 हजार की ठगी कर ली।
आज के दिन ढाई माह पूर्व ठग ने उसके घर के दुख-दर्द दूर करने के लिए उसे नारियल लेकर बुलाया था। यहां एक मटके का ढक्कन हटाने पर उसमें पैसे दिखाई दे रहे थे। उससे यह भी कहा कि आपका पैसा भी डबल हो जाएगा। इसके लिए आपको पूजा करनी होगी। किसान ने बताया कि कर्ज में होने के कारण वह उसकी बातों में आ गया।
इसके बाद पहले पूजा के नाम पर उससे 5 हजार रुपये ले लिए। फिर कई बार वह उससे पूजा का सामान और पैसे की मांग करता रहा।किसान ने बताया कि केसीसी से डेढ़ लाख रुपए भी ठग ले गए। पैसा वापस मांगने पर वह दोगुना करने का वादा करता रहा। 4 से 5 माह में 4 लाख 30 हजार की ठगी। उसने अलग-अलग जगहों पर ई-मित्र के जरिए अपने खाते में पैसे ट्रांसफर भी करवाए।
ठग का रसूख ऐसा था कि कई दिनों तक पुलिस ने केस तक दर्ज नहीं किया। पीड़ित किसान ने कई जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई। व्यथित ग्रामीणों के साथ जोधपुर में एसडीएम को ज्ञापन भी दिया। बाद में भोजसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि वे खुद आरोपी को हरियाणा से लाकर पुलिस को सौंपे.
उन पर इस्तीफे का दबाव भी बनाया गया।पहले 24 अप्रैल को मामला दर्ज करने आए, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। उन्होंने केस दर्ज करने की बात कही। इसके बाद ग्रामीण पुलिस के पास भी गए लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। पुलिस बार-बार यही कह रही थी कि आप खुद उसकी तलाश कीजिए। इसके बाद करीब 70 हजार रुपए खर्च कर ग्रामीणों के साथ ठग की तलाश शुरू की।