अभिनव न्यूज, बीकानेर। बिपरजॉय तूफान को लेकर पुलिस का अलर्ट हो गया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर सभी थानाधिकारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में बुधवार को मुनादी कराई। लोगों को चेतावनी दी कि 15, 16 व 17 को तूफान व भारी बारिश आने की संभावना है। तुफानी हवाएं 50-55 की रफ्तार से चलेगी।
ऐसे में तीन दिन घरों में रहे। बेवजह बाहर नहीं निकलें। कच्चे व जर्जर मकानों में न रहें। लोहे की चद्दर से बने छप्परों व पेड़ों के नीचे न सोएं। आंधी बरसात के मौसम में पशुओं को पेड़ों के नीचे नहीं बांधें। किसी भी आपातस्थिति में पुलिस कंट्रोल नंबर पर सूचित करें। कंट्रोल रूम के 0151- 2220564, 2220606, 2206992, 2220601, 2226123 नंबर हैं। इसके अलावा वाट्सअप नंबर 8764852595 है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने बिजली संबंधी आकस्मिक समस्याओं के निराकरण के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लिए वृत नियंत्रण कक्ष बनाया है।
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता आरएस मीणा ने बताया कि यह कक्ष जिला वृत कार्यालय में चौबीस घंटे चालू रहेगा। इस संबंध में दूरभाष नं. 0151- 2226206 एवं मो.नं.- 94140-58562 पर संपर्क किया जा सकता है। उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल में चक्रवात और तूफान की आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष तैयारी शुरू कर दी है।
रेलवे का संकेत और दूरसंचार विभाग पूरे मंडल क्षेत्र में संचार की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में फील्ड स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश सुनिश्चित किया जा सके। नियंत्रण कार्यालय को भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सैटेलाइट फोन से लैस किया गया है। ऑप्टिकल फाइबर केबल आधारित संचार की सुरक्षा के लिए फिलहाल मरम्मत और रखरखाव कार्यों के लिए जमीन में किसी प्रकार के खुदाई गतिविधि न करने की ताकीद की गई है।
सभी कर्मचारियों को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। टावर वैगन चालन के लिए प्रशिक्षित ड्राईवर व कार्य के लिए सभी टीआरडी स्टाफ 24 घंटे अलर्ट रहेंगे। इन डिपो पर उपलब्ध रोड व्हीकल व ड्राईवर भी 24 घंटे अलर्ट रहेंगे।