Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

नकली सोने की डेढ़ किलो ईंट जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार…

अभिनव न्यूज, चूरू। चूरू जिले की साहवा पुलिस ने रविवार देर रात नाकाबंदी के दौरान साहवा वाटर वर्क्स के सामने दो लोगों के पास से करीब डेढ़ किलो वजनी सोने की धातु की ईंट जब्त की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ईंट जब्त कर ली है।

साहवा थानाध्यक्ष रामकरण सिद्धू ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी थी. तभी दो लोग बस से उतर गए। पुलिस ने उन्हें रोका, पूछताछ की और तलाशी ली। तभी उसके पास से सोने की धातु जैसी दिखने वाली एक ईंट मिली, जिसका वजन करीब एक किलो 424 ग्राम था। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से ईंट के बारे में पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने इस संबंध में वार्ड एक साहवा निवासी रमेश कुमार जाट और वार्ड 16 साहवा निवासी शकुरदीन को गिरफ्तार किया है.

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों व्यक्ति ट्रक चलाते हैं। कुछ दिन पहले एक ट्रक में चावल और दूसरे में आटा लादकर गांव से असम ले जाया गया था। इसके बाद दोनों को उनके संबंधित ट्रक चालकों को सौंपकर आगे भेज दिया गया। इसी दौरान गुवाहाटी से करीब तीन सौ किलोमीटर आगे नाहरलेगुन गांव के पास उन्हें राकेश नाम का एक व्यक्ति मिला,

जिससे दोनों ने दो लाख रुपये नकद और 20 लाख रुपये गांव में आकर देने की बात कही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को एक-एक ईंट देकर वापस जाने का कहकर चले गए. दोनों ने दो दिन तक उसका इंतजार किया लेकिन वह व्यक्ति नहीं लौटा। फिर दोनों उस गांव से ट्रेन में दिल्ली आ गए। दिल्ली से बस द्वारा हिसार, भादरा होते हुए साहवा पहुंचे। पुलिस ने दोनों को सहवा में गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रामकरण ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी.

Click to listen highlighted text!