Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

राजस्थान में देर से एंट्री करेगा मानसून, अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम…

अभिनव न्यूज
सीकर।
सीकर राजस्थान के विभिन्न जिलों में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर तेज धूप ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. कृषि अनुसंधान केंद्र में शुक्रवार को जहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया वहीं अधिकतम तापमान भी 41.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

एक बार फिर तापमान बढ़ने से लोगों को एक बार फिर गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। लोग घरों से बाहर निकलते समय या तो गर्मी से बचने के लिए सिर पर कपड़ा बांध रहे हैं या फिर ठंडा पानी पीकर गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे हैं.

डॉ. के.सी. वर्मा, मौसम विज्ञानी, कृषि अनुसंधान केंद्र, फतेहपुर ने बताया कि अगले 24 घंटे में अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, चूरू, सीकर जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश व 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश होगी. हवा चलने की संभावना है, ऐसे में किसान अपने पशुओं को पेड़ों के नीचे बांधकर सुरक्षित स्थानों पर न बांधें।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. केसी वर्मा ने बताया कि इस बार केरल में मानसून के देरी से पहुंचने के कारण राज्य में मानसून के 5 दिन देरी से पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मानसून 3 जुलाई को राजस्थान पहुंचेगा, लेकिन बढ़ने के साथ धूप, प्री-मानसून बारिश। होता रहेगा।

Click to listen highlighted text!