Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू…

अभिनव न्यूज
भरतपुर
केंद्र सरकार ने महिलाओं की निवेश में भागीदारी बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की है। योजना की शुरुआत देश के सभी डेढ़ लाख डाकघरों में शुरू हो चुकी है।

इस योजना के तहत के 7.5 प्रतिशत ब्याज वार्षिक व गणना त्रैमासिक चक्रवर्ती के आधार पर देय होगा। यह योजना केवल महिला और लड़कियों के लिए है। कोई महिला अवयस्क लड़की की ओर से संरक्षक के रूप में भी एफडीआर करवा सकती है।

न्यूनतम एक हजार रुपए से लेकर अधिकतम दो लाख रुपए तक की एक महिला द्वारा जमा करवाई जा सकती है।महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत तीन महीनों के अंतराल में दूसरा खाता खुलवाकर भी राशि जमा करवाई जा सकती है।

एक महिला एक से अधिक खाते भी खुलवा सकती है। लेकिन अधिकतम 2 लाख रुपए तक की राशि ही जमा करवाई जा सकती है। उपडाकपाल हिमांशु फौजदार ने बताया कि योजना के तहत एक वर्ष के बाद कुल जमा राशि का 40 प्रतिशत तक निकासी का प्रावधान है। सबसे बड़ी बात यह है कि छह महीने के बाद खाते को बंद करवाने की सुविधा भी उपलब्ध है। इसमें देय ब्याज राशि 5.5 प्रतिशत ही देय होगी।

Click to listen highlighted text!