Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

बीकानेर: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, 25 क्विंटल सरसों सहित घरेलू सामान जला

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
खाजूवाला की सियासर चौगान के चक 5 एसएसएम में देर रात्रि शॉर्ट सर्किट से एक किसान के घर में अचानक आग लग गई। इससे किसान के घर रखा कीमती सामान जल गया। सूचना के बाद सियासर चौगान के सरपंच खलील खान पड़िहार मौके पर पहुंचे और खाजूवाला प्रशासन को अवगत करवाया। ग्रामीणों के अनुसार 5 एसएसएम में मदनलाल जाट के घर देर रात आग लगने से 25 क्विंटल सरसों सहित घरेलू सामान व जल गया। वही एक कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया।

पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार आगजनी से करीब साढ़े चार लाख का नुकसान हो गया। वहीं खाजूवाला एसडीएम श्योराम के निर्देशानुसार संबंधित पटवारी ने रिपोर्ट बनाकर मुआवजे के लिए उच्चाधिकारियों को दी हैं।

Click to listen highlighted text!