अभिनव न्यूज
सीकर। प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपए ठगने वाले पुलिस कांस्टेबल श्रवण और उसके साथियों के खिलाफ चार ठगी के नए मामले सामने आए हैं। श्रवण और उसके साथियों ने मजदूर, रिटायर्ड आर्मीपर्सन को भी अपने झांसे में लिया। जिन्होंने अब सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पीड़ित मदनलाल ने कांस्टेबल श्रवण कुमार विश्नोई के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देकर बताया है कि श्रवण ने उन्हें खाटूश्यामजी, फलौदी और धोलेरा में कॉलोनी बसाने का झांसा दिया। एक लाख रुपए इन्वेस्टमेंट करने पर 60 महीने में 1.90 लाख रुपए मिलने का झांसा दिया। फरवरी में मदनलाल को प्रॉफिट मिलना बंद हो गया।
रोहिताश खेदड़ ने रिपोर्ट देकर बताया है कि श्रवण कुमार विश्नोई ने 2 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करने पर 60 महीने में 3.78 लाख रुपए मिलने का झांसा दिया। फरवरी में उसे भी प्रॉफिट मिलना बंद हो गया।मानसिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह सेना से रिटायर्ड है। सीकर पुलिस के वायरलेस विभाग में तैनात कॉन्स्टेबल श्रवण,श्यामसुंदर और उग्रसेन ने दिसंबर 2022 तक उनसे 5.35 लाख रुपए जमा करवा लिए। फरवरी 2023 में उन्हें भी रुपए मिलना बंद हो गए।
राजेंद्र सेन ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। श्रवण, श्यामसुंदर और उग्रसेन ने अच्छे प्रॉफिट मिलने का झांसा देकर उससे 70 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। फरवरी 2023 के बाद उसे भी रुपए मिलना बंद हो गए। गौरतलब है कि अब तक पुलिस कॉन्स्टेबल और उसके साथियों के खिलाफ सीकर में करोड़ों रुपए की ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस कांस्टेबल श्रवण बीते 2 महीने से फरार है। जिसका फोन भी स्विच ऑफ है। सभी मामलों की जांच सदर थाने के एसआई राजेश कुमार कर रहे हैं।