Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

बीकानेर में देर रात आया भूकंप, आसपास के इलाकों में भी महसूस हुए झटके, 4.3 रही तीव्रता

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
बीकानेर में देर रात तकरीबन 11:30 हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र बीकानेर से 685 किमी पश्चिम में और 10 किमी की गहराई में था। फिलहाल भूकंप से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

मंगलवार सुबह हरियाणा के झज्जर जिले में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 2.5 थी और 12 किलोमीटर की गहराई में था।आपको बता दें कि पिछले महीने दिल्ली से लेकर जम्मू कश्मीर तक 28 मई को कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिनका केंद्र अफगानिस्तान में था और जिसकी तीव्रता 5.2 मापी गई थी

Click to listen highlighted text!