अभिनव न्यूज
जयपुर। पेपर लीक मामले में आज लगातार दूसरे दिन ईडी की छापेमारी जारी है। ईडी की टीमें जयपुर, उदयपुर, अजमेर, जालोर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में 28 जगहों पर सर्च कर रही है। सोमवार को की गई छापेमारी मेें ईडी ने बाबूलाल कटारा, मुख्य आरोपी सुरेश ढाका के घर से अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा ईडी ने इन सभी के घरों को सील कर दिया है।
जांच के घेरे में पहले की भर्ती परीक्षाएं
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज जयपुर में ईडी की टीमें कुछ नेताओं और उनके परिचितों से पूछताछ कर सकती है। सर्च के दौरान ईडी को कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। पेपरलीक और रुपयों के लेनदेन से जुड़े सबूत मिले हैं। इसके अलावा ईडी की कुछ टीमें पहले हो चुकी भर्ती परीक्षाओं की जांच कर रही हैं।
इन लोगों से पूछताछ करेगी ईडी
आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के घर से ईडी ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। ईडी से मिली जानकारी के अनुसार कटारा ने साल 2021-22 में अलग-अलग जिलों में 5 जमीनें खरीदी थी। इस संबंध में कटारा के बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जाएगी।
ईडी की अब तक की जांच में यह साफ हो चुका है कि पूरा मामला प्राइमरी धन शोधन से जुड़ा है। ईडी पेपर लीक मामले के आरोपी शेर सिंह मीणा की दोस्त अनीता मीणा, बाबूलाल कटारा के भांजे विजय डामोर, सुरेश कुमार विश्नोई, सुरेश ढाका के परिजनों से पूछताछ करेगी।
शिकायत पर दर्ज किया था मामला
उल्लेखनीय है कि बीजेपी से राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा की शिकायत पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने इस मामले में राजीव उपाध्याय, रामगोपाल मीणा, सुरेश विश्नोई, घिमनाराम खिलेड़ी, अनिता मीणा के बयान लिए थे।