Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

राजस्थान में धूल भरा तूफान, चूरू, बीकानेर और हनुमानगढ़ में आंधी-बारिश; दो जिलों में गिरे ओले

अभिनव न्यूज
जयपुर।
राजस्थान में मंगलवार दोपहर मौसम एक बार फिर बदल गया। चार जिलों में आंधी चली। आसमान में धूल का गुबार छा गया। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इससे अगले तीन दिन आंधी चलेगी। कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है।

चूरू में मंगलवार दोपहर ढाई बजे उत्तर-पश्चिम दिशा से धूलभरी आंधी आई। दिन में ही रात जैसा माहौल हो गया। गाड़ी चलाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही शहर को आंधी ने अपने आगोश में ले लिया। चारों तरफ धूल का गुबार छा गया।

बीकानेर के लूणकरनसर और खाजूवाला सहित कई गांवों में बारिश हुई। खाजूवाला में दोपहर 12 बजे से तेज हवा का सिलसिला शुरू हो गया था। फिर बारिश शुरू हो गई, जो करीब एक घंटे तक हुई। लूणकरनसर में भी ऐसा ही मौसम रहा। तेज धूप के बीच अचानक बादल छा गए। कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई। काफी देर तक बारिश का सिलसिला चलता रहा।

Click to listen highlighted text!