


अभिनव न्यूज
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में इलाके में धारदार हथियार से एक युवक पर हमला किया गया है। घायल युवक को पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी मिली है कि जस्सोलाई पार्क के पास पीबीएम अस्पताल के एसएसबी सेंटर में कार्यरत नर्सिंग कर्मी शशिकांत जोशी अपने घर से एसएसबी सेंटर जा रहा था। रास्ते में घात लगाएं बैठा एक युवक ने उसका रास्ता रोककर उस पर बर्फ तोडऩे वाले सूए से पीठ, गर्दन, पैर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिए।
जिससे वह चक्कर खाकर नीचे गिर गया। जिसे राहगीरों की मदद से ट्रोमा सेन्टर ले जाया गया। जिसके बाद हमलावर वहां से भाग छूटा। बताया जा रहा है घायल युवक शशिकांत के भाई रविकांत की किसी से रंजिश के चलते यह हमला हुआ है।
हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हमलावर कौन था और शशिकांत पर हमला करने की क्या वजह रही। फिहलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।